Article

आकाश आनंद ने मायावती को बहुजन समाज का आदर्श बताते हुए कहा- उनका आदेश सिर माथे पर !

 09 May 2024

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता आकाश आनंद ने मायावती द्वारा उत्तराधिकारी न होने का ऐलान किये जाने के बाद चुप्पी तोड़ी है। आकाश ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि मायावती बहुजन समाज का आदर्श हैं,  उनका यह आदेश सिर माथे पर। दरअसल मंगलवार को मायावती ने आकाश आनंद से  बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी की पदवी वापस ले ली थी!  मायावती ने कहा था कि पूर्ण परिपक्वता आने तक आकाश आनंद को इन जिम्मेदारियों को अलग किया जा रहे हैं।



आकाश आनंद ने क्या लिखा 


आकाश आनंद ने लिखा,  “आदरणीय बहन मायावती जी, आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं, करोड़ों देशवासी आप को पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनीतिक ताकत मिली है, जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है।आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं,आपका आदेश सिर माथे पे। भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम साँस तक लड़ता रहूंगा।”



मायावती का फैसला क्या था


मायावती ने आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने फैसले को लेकर एक्स पर पार्टी को खड़ा करने और डॉ. भीमराव आंबेडकर के स्वाभिमान के लिए कांशीराम और खुद की मेहनत का हवाला दिया है। उन्होंने कहा था कि इस आंदोलन को गति देने के लिए नई पीढ़ी को भी तैयार किया जा रहा है। इसी के तहत आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर व अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन अब अपना फ़ैसला वापस ले रही हूँ। इसके पीछे वजह उन्होंने आकाश आनंद में पूरी परिपक्वता के अभाव को बताया है। मायावती ने कहा है कि भले ही आकाश को हटाया गया है, लेकिन इनके पिता आनंद कुमार पार्टी में अपनी जिम्मेदारी पहले की तरह ही निभाते रहेंगे।



कुछ दिन पहले बोला था बीजेपी पर हमला 


पहली बार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने उतरे आकाश बीजेपी पर काफी हमलावर दिखे। आकाश का यह अंदाज युवाओं को आकर्षित कर रहा था। लेकिन सीतापुर में हुई रैली के बाद से मायावती ने ब्रेक लगा दिया। 28 अप्रैल को सीतापुर में रैली में आकाश का तेवर कुछ ज्यादा ही आक्रामक नजर आया। उन्होंने मंच से चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा को आतंकियों की पार्टी कह दिया। इसके साथ ही उन्होंने सत्ताधारी पार्टी से सवाल पूछने और काम न होने पर चप्पल, जूता और लाठी तैयार रखने जैसी टिप्पणी भी करी थी।